विशिष्ट व आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में पाठ्यक्रम है महत्वपूर्ण कड़ी : डॉ रजनीश

सोमवार को स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में बीएड द्वितीय वर्ष 2024-26 के अभिमुखी सह वर्गारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | July 21, 2025 7:42 PM
an image

सहरसा. सोमवार को स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में बीएड द्वितीय वर्ष 2024-26 के अभिमुखी सह वर्गारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा व जनसंचार महाविद्यालय के शैक्षणिक निदेशक मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह मुकेश व प्राचार्य विष्णु स्वरूप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर चेयरमैन ने बीएड द्वितीय वर्ष का एकेडमिक कैलेंडर जारी करते हुए कैलेंडर पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले कोर्स कंटेंट पर चर्चा करते हुए एक विशिष्ट व आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम को महत्वपूर्ण कड़ी बताया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा ने छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं से नियमित वर्ग कक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज कर महाविद्यालय के पठन पाठन में रुचि लेने पर विशेष जोर दिया. महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को जन संचार महाविद्यालय के शैक्षणिक निदेशक मुक्तेश्वर प्रसाद, प्राचार्य विष्णु स्वरूप, महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रमुख प्रियंका पांडेय, नोडल अंशु कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए छात्राें को द्वितीय वर्ष में अपने पाठ्यक्रम पर विशेष ध्यान व रुचि लेने पर ध्यान आकृष्ट कराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version