परिवार नियोजन को लेकर एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

By Dipankar Shriwastaw | July 8, 2025 6:04 PM
feature

प्रत्येक आशा को महिला व पुरुष नसबंदी के पांच-पांच लाभार्थियों की सेवा दिलाने का लक्ष्य सौरबाजार . विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के निर्देशानुसार बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण व योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन सेवाएं सुनिश्चित करने को लेकर आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने की. उन्होंने मौजूद सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश देते कहा कि पखवारा के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन करें. साथ ही टीकाकरण सत्र स्थलों पर सास-बहू-बेटी सम्मेलन भी कराएं. प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रमोद कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को 10 जुलाई तक अपने-अपने क्षेत्र के योग्य दंपतियों की सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक आशा को पांच-पांच महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के लाभार्थियों को सेवा दिलाने का लक्ष्य भी दिया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने एएनएम को निर्देशित करते कहा कि पखवारा के दौरान बास्केट ऑफ च्वॉइस के तहत परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के लिए ग्राम चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. कार्यशाला के दौरान फाइलेरिया एवं कालाजार नियंत्रण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों को अब स्वास्थ्य केंद्र से ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा दो सप्ताह से अधिक समय से बुखार से पीड़ित मरीजों की कालाजार जांच कराना भी अनिवार्य बताया. बैठक में प्रखंड लेखापाल मुकेश कुमार, पीएसआई इंडिया से जिला प्रतिनिधि मासूम इकबाल एवं प्रफुल्ल कुमार शर्मा, पिरामल स्वास्थ्य से जिला प्रतिनिधि अखिलेश वासुदेव, आलोक कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version