प्रधानमंत्री विपक्ष के साथ दुर्भावना बंद करें, वरना कांग्रेस आंदोलन करने के लिए होगी बाध्य

वरना कांग्रेस आंदोलन करने के लिए होगी बाध्य

By Dipankar Shriwastaw | May 20, 2025 6:36 PM
an image

जिला कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक सहरसा . जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश प्रतिनिधि, प्रखंड प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष व वरीय कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में हर घऱ झंडा, हर समुदाय की बैठक, जन चौपाल, जय भीम जय संविधान व बीएल दो की नियुक्ति से संबंधित समीक्षा वरीय नेता डॉ तारानंद सादा के समक्ष जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने दरभंगा में दलित छात्रों के आंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी के प्रवेश एवं छात्रों को शिक्षा पऱ संबोधित करने पर मुकदमा करने की तीव्र भर्त्सना की. प्रधानमंत्री को चेताया कि वे विपक्ष के साथ दुर्भावना बंद करें वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. डॉ सादा ने कहा कि देश मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है. ज़ब देश की जनता एवं सारा विपक्ष पहलगाम की घटना में साथ था तो मोदी ने अमेरिका के झांसे में आकर सीजफ़ायर कर जग हंसाई करा दी. भाजपा सिंदूर की विफलता पऱ झूठा जश्न मना रही है. उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद, बनगांव, सोनवर्षा, सौरबाजार एवं नवहट्टा नगर पंचायत का अध्यक्ष व वार्ड प्रतिनिधि की नियुक्ति का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी का कार्य करने में सक्षम नहीं हैं, वह पद छोड़ दें एवं जो पार्टी के लिए काम करेंगें, उन्हें प्रदेश एवं जिला सम्मानित करेगी. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने युद्ध स्तर पर जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते आगामी विधानसभा चुनाव में तन मन धन से कार्य करने का निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक में वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, साजन शर्मा, मो मजनू हैदर कैश, बद्री प्रसाद यादव, मो नज़ीर, इला देवी, डॉ अबुल फरह शाजली, प्रखंड अध्यक्ष चमक लाल यादव, पंकज कुमार सिंह, मो नज़मूल होदा, राम कुमार पासवान, प्रशांत यादव, गमन कुमार सिंह, फेयाज़ अहमद, भरत नारायण झा, बीरेंद्र पासवान, अज़ाज़ अंजुम, शोभा कांत झा, राज नारायण पंडित, बीरेंद्र पासवान भद्दी, भरत झा, बैधनाथ झा, मो हाशिम, गौरी शंकर सिंह, संजीव यादव, सुनील कुमार झा, सत्य नारायण पासवान, संजय कुमार अमीन, सुधीर सिंह, आशुतोष झा, मो अकबर, प्रमोद कुमार सिंह, सुमन रॉय, अशोक झा, हिमांशु कश्यप मौजूद थे. वहीं मो सकील, दिनेश कुमार साह, नवी साह, रितेश कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version