लोजपा नेता पुत्र हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव

लोजपा नेता पुत्र हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव

By Dipankar Shriwastaw | June 29, 2025 6:42 PM
feature

दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग सलखुआ. प्रखंड मुख्यालय सलखुआ डीह के लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के पुत्र की निर्मम हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. सांसद पप्पू यादव रविवार को सलखुआ पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और मृतक परिजनों भरोसा दिलाया कि वे इस कठिन समय में पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं. सांसद ने स्पष्ट कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जानी चाहिए. सांसद यादव ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की त्वरित जांच कर दोषियों को अविलंब पकड़ने की कार्रवाई की जाये. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का माहौल बनाती हैं, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जैसा पता चला है कि पुलिस अगर सक्रियता दिखाती तो यह हत्या नहीं होती. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई की मांग करते तीन माह के अंदर स्पीडी ट्रायल करवा दोषी को सजा दिलवाने के पक्ष में रहूंगा, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. मौके पर वीआईपी के प्रदेश प्रवक्ता मिथिलेश विजय, शशि यादव, मिथिलेश सम्राट, मनोज यादव, राजीव रंजन उर्फ विक्की कुमार, संजय यादव, रतिलाल यादव, ललित यादव, दिनेश यादव, शैलेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version