कदाचार मुक्त वातावरण में लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में हो रही पार्ट थर्ड की परीक्षा

महाविद्यालय में हो रही पार्ट थर्ड की परीक्षा

By Dipankar Shriwastaw | May 19, 2025 6:04 PM
an image

सहरसा . लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हो रही है. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो लोकेश चंद्र खां ने कहा कि कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की जा रही है. वीक्षकों को कदाचार पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. जिस अनुरूप कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते सभी कमरे में पंखा लगाया गया है. साथ ही शुद्ध पानी की व्यवस्था भी की गयी है. जिससे किसी परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई नहीं हो. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां एलसी कॉलेज पस्तपार का केंद्र बनाया गया है. सोमवार को प्रथम पाली में 109 एवं द्वितीय पाली में 197 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. मौके पर महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो सुबोध कुमार मिश्रा, प्रो प्रमोद कुमार झा, प्रो मिथिलेश कुमार झा, प्रो रूद्रानंद झा, प्रो सचिंद्र झा, प्रो उदय किशोर खां, प्रो मोहन कुमार झा, प्रो आभा कुमारी, प्रो अहमद अली, प्रो पवन कुमार झा, प्रो धर्मेंद्र कुमार खां, प्रो संतोष कुमार झा, प्रो अजय कुमार झा सहित अन्य वीक्षण कार्य में लगे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version