बाल श्रम में लिप्त बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है प्रभावितः अमित कुमार

बाल श्रम में लिप्त बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है प्रभावितः अमित कुमार

By Dipankar Shriwastaw | June 12, 2025 6:30 PM
an image

विद्युत विभाग ने बाल श्रम के विरूद्ध शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया आयोजित सहरसा . विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यपालक अभियंता विद्युत अमित कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विद्युत कार्यलय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने बाल श्रम के विरुद्ध शपथ ली. कार्यपालक अभियंता विद्युत अमित कुमार ने कहा कि 12 जून को मनाया जाने वाला विश्व बाल श्रम निषेध दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है. जिसका उद्देश्य बाल श्रम एवं इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. बाल श्रम वह कार्य है जो बच्चों को उनके बचपन से वंचित करता है. उन्हें खतरे में डालता है एवं उन्हें उनकी क्षमता तक पहुंचने से रोकता है. यह दिन बाल श्रम को समाप्त करने एवं बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समर्पित है. उन्होंने कहा कि बच्चों का जीवन काम के लिए नहीं है. बल्कि शिक्षा एवं समग्र विकास के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाल श्रम में लिप्त बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है. ऐसे बच्चे स्वयं को अन्य बच्चों से हीन समझते हैं. जिससे उनका आत्मविश्वास टूटता है व उनका सुनहरा भविष्य श्रम के बोझ तले दब जाता है. वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बच्चों के बचपन की रक्षा करना एवं उन्हें सुरक्षित वातावरण देना हम सबों की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि बाल श्रम के विरुद्ध आवाज उठाएं एवं बच्चों के अधिकारों की रक्षा में सहभागी बनें. बाल श्रम अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना कानूनी अपराध है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version