मोबाइल लूटकर भाग रहे दो युवक को पुलिस ने दबोचा

मोबाइल लूटकर भाग रहे दो युवक को पुलिस ने दबोचा

By Dipankar Shriwastaw | May 20, 2025 7:02 PM
an image

सौरबाजार . मोबाइल फोन और रूपया लूटकर भाग रहे दो युवक को बैजनाथपुर थाना पुलिस ने दबोचकर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित भगवानपुर गांव निवासी राजदीप यादव के पुत्र मनीष कुमार और मधेपुरा जिला के घैलाढ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र सुदर्शन कुमार का मोबाइल फोन और रुपया मुसहरनियां गांव से पूरब भगवानपुर बनचोलहा जानेवाली सड़क पर पुल के समीप छीन लिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस कर्मियों और कुछ ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया गया. जिसके पास से छिना गया मोबाइल और रुपया बरामद कर लिया गया है और गिरफ्तार युवक घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है. युवक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गांव निवासी मो सुभान के पुत्र मो कलाम और सुधांशू यादव के पुत्र नीरज कुमार के रुप में हुई है. जबकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version