हत्या कांड के तीसरे दिन पुलिस करती रही छापेमारी, पुलिस के हाथ रहे खाली

डीह टोला में नेता पुत्र हत्या कांड के तीसरे दिन पुलिस छापेमारी करती रही, पर पुलिस का हाथ खाली रहा. जबकि 13 नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें तीन महिला भी शामिल है.

By Dipankar Shriwastaw | June 25, 2025 10:06 PM
feature

सलखुआ. डीह टोला में नेता पुत्र हत्या कांड के तीसरे दिन पुलिस छापेमारी करती रही, पर पुलिस का हाथ खाली रहा. जबकि 13 नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें तीन महिला भी शामिल है. हालांकि, वारदात की रात ही दो आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं मृतक के पिता लोजपा नेता अरुण यादव का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के शिथिलता से उनके बेटे की मौत हुई है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने आरोप को निराधार बताया व कहा गया कि पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. यह जघन्य हत्याकांड पुरानी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. अरुण यादव के घर से रह रह कर सिसकी सुनने को मिल रही है. होनहार पुत्र के मौत से मृतक की मां रंभा देवी टूट गयी है. मृतक राकेश कुमार की इसी वर्ष शादी होने वाली थी. जिसको लेकर परिवार में खुशियों का माहौल था. वह अन्य प्रदेश में एक निजी कंपनी में कार्यरत था एवं कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. इस अप्रत्याशित घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version