महिषी. क्षेत्र में शांति व सद्भावना पूर्ण होली का संदेश देने की मंशा से महिषी थाना व जलई ओपी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. बीडीओ सुशील कुमार व थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार की अगुवाई में महिषी थाना पुलिस ने महिषी से गोरहो घाट के रास्ते झिटकी, कंदाहा, सुंदरवन, तेलहर लहुआर, पस्तवार, बलुआहा होते राजनपुर बाजार तक मार्च निकाला. राजनपुर बाजार में स्थानीय लोगों ने पुलिस के जवानों को शरबत पिला स्वागत किया. जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवानों ने तेलवा, गंडोल के रास्ते विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाल शांति व्यवस्था क़ायम रखने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें