पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को अब मिलेगी त्वरित सेवा

पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को अब मिलेगी त्वरित सेवा

By Dipankar Shriwastaw | August 4, 2025 6:19 PM
an image

प्रधान डाकघर में एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी दो शून्य का हुआ शुभारंभ सहरसा . प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल मनोज कुमार, डाक अधीक्षक कटिहार प्रमंडल संजीत कुमार ने सोमवार को एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी दो शून्य का केक काटकर शुभारंभ किया. सहायक निदेशक ईस्ट रीजन मनोज कुमार व डाक अधीक्षक कटिहार प्रमंडल संजीत कुमार ने कहा कि एडवांस पोस्ट टेक्नोलॉजी दो, शून्य लागू होने से ग्राहकों को त्वरित सेवा अब प्रदान की जायेगी. अब एपीटी दो, शून्य लागू होने से ग्राहक आईपीपीबी के डिजिटल खाता खुलवाकर डाक जीवन बीमा की प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. डाकघर से लेनदेन यूपीआई के द्वारा भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सहरसा प्रधान डाकघर, सुपौल प्रधान डाकघर के साथ सभी 49 उप डाकघर एवं 531 शाखा डाकघर में एक साथ डाक विभाग में आईटी दो, शून्य मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी एपीटी को आज से सभी डाकघर में लागू कर दिया गया है. ऐसे में अब सभी डाकघर द्वारा यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया जायेगा. इस तकनीक से ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. ग्राहकों को बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक रियल टाइम एसएमएस अपडेट मिलेगा. आगे नये पिन कोड प्रणाली को भी इसमें शामिल किया जाएगा. आईटी मोडर्नाइजेक्शन दो, शून्य के तहत डाक विभाग के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्ट टेक्नोलॉजी मैसूर द्वारा तैयार किया गया यह ऑनलाइन पोर्टल एपीटी दो, शून्य विभिन्न सॉफ्टवेयर में हो रहे कार्यों को मिलाकर एक सिंगल विंडो प्लेटफार्म प्रदान करता है. जिससे डाककर्मियों को काम करने में आसानी होगी. मौके पर कार्यालय पर्यवेक्षक मनीष कुमार, सहरसा पश्चिमी अनुमंडल निरीक्षक राम विनय उरांव, डाक निरीक्षक सहरसा पूर्वी अनुमंडल अजीत कुमार, पोस्टमास्टर अरविंद कुमार, सीपीसी इंचार्ज सिद्धार्थ गौतम, नवीन कुमार टोप्नो, सहायक डाकपाल अरुण कुमार मिश्र, निरंजन कुमार, प्रकाश कुमार, नचिकेता पटेल, सिंटू कुमार, मनीष कुमार, भोलानाथ मुर्मू, नयन कुमार, निरंजन कुमार, अरविंद कुमार, महेश कुमार, लेखपाल प्रशांत कुमार, प्रिय रंजन कुमार, अवनीश कुमार, अभिषेक अर्पित, चंदन कुमार, अभिजीत कुमार, संतोष यादव, अमर कुमार, दिलीप कुमार, रामाशंकर यादव, रवि शंकर कुमार, कुमारी सोनम, ऋषभ रमण, अंशु कुमारी सहित अन्य डाक कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version