कैंप मोड में इंटरमीडिएट में सफल बच्चों के बीच वितरण किया गया औपबंधिक प्रमाणपत्र

जिला स्कूल से इंटरमीडियट के विभिन्न संकायों में सफल कुल 435 बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया जा रहा है.

By Dipankar Shriwastaw | May 28, 2025 6:31 PM
an image

सहरसा जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी इंटर स्तरीय विद्यालय, महाविद्यालय से वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को औपबंधिक प्रमाण पत्र अंक प्रमाण पत्र एवं प्रवजन प्रमाण पत्र का वितरण जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में बुधवार से शुरू कर दिया गया. पहले दिन जिला स्कूल एवं मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज के इंटर में सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. जिला स्कूल से विभिन्न संकायों में सफल बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. जिला स्कूल के वरिष्ठ लिपिक कौशल किशोर सिंह ने बताया कि जिला स्कूल से इंटरमीडियट के विभिन्न संकायों में सफल कुल 435 बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया जा रहा है. इनमें विज्ञान विषय के 356, कला विषय के 83, वाणिज्य विषय के सात छात्रों के बीच जिला स्कूल के कर्मियों द्वारा प्रधानाचार्य कपिलदेव प्रसाद यादव के निर्देश पर वितरण किया जा रहा है. जो भी बच्चे सर्टिफिकेट के लिए आ रहे हैं, उन्हें सुगमता के साथ प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो बच्चे इस कैंप में किसी कारण सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर पायेंगे. वे विद्यालय में संपर्क करेंंगे. जहां से उन्हें प्रमाणपत्र उपलब्ध होगा. वहीं इंटरमीडिएट में एमएलटी कॉलेज के सफल छात्र-छात्राओं को भी डीआरसीसी में सर्टिफिकेट वितरण किया गया. कॉलेज के कर्मी ने सर्टिफिकेट के साथ कैंप पहुंच बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. प्रधानाचार्य प्रो डॉ ने बताया कि महाविद्यालय में बकरीद के अवकाश रहने के कारण सभी कर्मी छुट्टी पर हैं. जिससे वितरण के लिए निर्धारित कैंप में भाग नहीं लिया गया. शनिवार के बाद मंगलवार तक बकरीद को लेकर छुट्टी रहने से कर्मी नहीं रहे. जिससे इंटरमीडिएट का प्रमाणपत्र वितरण नहीं हो सका है. आगे विभाग से समय लेकर कैंप के माध्यम से सर्टिफिकेट का वितरण किया जायेगा. वहीं बुधवार को रमेश झा महिला कॉलेज एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सहरसा के सफल छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version