प्रशासनिक लापरवाही पर जतायी नाराजगी सौरबाजार . मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर शुक्रवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में बुलाई गयी बैठक एवं कार्यशाला बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दी गयी. इससे आक्रोशित होकर प्रखंड के सभी पंचायतों से पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी एवं भविष्य में किसी भी बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया. मालूम हो कि शुक्रवार को प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंचों को बीडीओ द्वारा फोन पर सूचना दी गयी थी कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एक जागरूकता बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें उनकी उपस्थिति आवश्यक है. नियत समय पर सभी जनप्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पहुंचे. लेकिन कई घंटों के इंतजार के बाद भी बैठक नहीं हुई. जब कुछ जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ से बैठक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आज कोई बैठक नहीं है आप लोग चले जाइए. इस व्यवहार से नाराज जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह प्रशासनिक तानाशाही एवं जनप्रतिनिधियों का अपमान है. मुखिया एवं सरपंच संघ के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि प्रखंड प्रशासन की मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जब इच्छा हो बुला लिया जाता है एवं फिर बिना सूचना के घंटों बैठाकर लौटा दिया जाता है. यह हमारे लोकतांत्रिक पदों का अपमान है. जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि आगे भी इसी तरह की उपेक्षा की जाती रही तो वे किसी भी प्रशासनिक बैठक का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे. मामले में बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी आने वाले थे. लेकिन कुछ आवश्यक कार्य के कारण वे नहीं पहुंच पाये. बाद में सीओ साहब को भेजा गया. लेकिन तब-तब जनप्रतिनिधि लोग वापस चले गये.
संबंधित खबर
और खबरें