जिले में शस्त्र अधिनियम के मामलों में मिल रही त्वरित सजा

जिले में शस्त्र अधिनियम के मामलों में मिल रही त्वरित सजा

By Dipankar Shriwastaw | July 27, 2025 6:09 PM
an image

अभियोजन की सक्रिय भूमिका से समाज में कानून का भय सुदृढ़ सहरसा . शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामलों में जिले में अभियोजन तंत्र की सक्रियता व न्यायिक तत्परता से अभियुक्तों को त्वरित रूप से दोषसिद्ध कर सजा दिलाई गयी है. बीते तीन मामलों में जिला अभियोजन कार्यालय के अभियोजन पदाधिकारी द्वारा किये गये अथक प्रयासों से न्यायालय में ठोस साक्ष्य व तर्क प्रस्तुत कर अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी. इन सफल अभियोजन प्रयासों के परिणामस्वरूप समाज में कानून का भय स्थापित हुआ है व आम नागरिकों में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास भी बढ़ा है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने अभियोजन पदाधिकारी को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि समाज में कानून का भय बना रहना आवश्यक है. जिससे अपराधों में कमी लायी जा सके. इस मौके पर मौजूद सभी अभियोजन पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी वे शस्त्र अधिनियम सहित अन्य गंभीर मामलों में कड़ी मेहनत कर न्यायालय से दोषसिद्धि सुनिश्चित करेंगे. जिला अभियोजन कार्यालय ने भी स्पष्ट किया है कि वे प्रतिमाह ऐसे गंभीर अपराधों के मामलों में सशक्त पैरवी कर समाज में कानून का प्रभाव और भय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version