छपी खबर तो हुआ असर, लाइट आरओबी ढ़लाई कार्य को रेलवे ने रोका

रेलवे एवं विद्युत विभाग के बीच लगभग मामला सेटल हो चुका है.

By Dipankar Shriwastaw | May 28, 2025 6:37 PM
an image

जल्द हटेगा विद्युत पोल सहरसा गंगजला रेलवे ढ़ाला पर पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बन रहे लाइट ओवरब्रिज के बीच अवरोधक बना बिजली का पोल जल्द हटाया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी खबर पर रेलवे ने संज्ञान लेते संवेदक को विद्युत पोल हटने तक ढ़लाई कार्य रोकने का निर्देश दिया है. कार्य स्थल गंगजला चौक पर मौजूद लोगों ने बताया कि मामला काफी हाईलाइट होने से रेलवे ने इस पर संज्ञान लिया एवं विद्युत पोल हटने के बाद ही ढ़लाई कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया है. जिससे ढ़लाई कार्य रोक दिया गया है एवं विद्युत पोल हटाने का इंतजार किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि रेलवे एवं विद्युत विभाग के बीच लगभग मामला सेटल हो चुका है. जल्द ही विद्युत पोल हटा दिया जायेगा एवं ढ़लाई कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि पिछले तीन दशक से अधिक समय से लोग बंगाली बाजार समपार संख्या 31 में ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ओवरब्रिज नहीं बन सका एवं लोग जाम से जूझते रहे. इस बीच पिछले वर्ष गंगजला चौक रेल समपार संख्या 32 पर लाइट आरओबी की स्वीकृति दी गयी एवं इसके निर्माण पूरा होने का समय तीन महीना निर्धारित किया गया. लेकिन निर्माण कार्य में आयी बाधा एवं अन्य समस्याओं को लेकर पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी यह पूरा नहीं हो सका. मंथर गति से चले कार्य के बाद जब कार्य अंतिम रूप में पहुंचा तो एक नयी बाधा ने लोगों को एक बार फिर से सदमे में डाल दिया. इस गंभीर समस्या का लोगों ने जमकर वीडियो वायरल किया. जिससे रेलवे एवं विद्युत विभाग में संवाद भी तेज हो गया है एवं समाधान का रास्ता तैयार हो चुका है. शिफ्टिंग की प्रक्रिया में रेलवे ने की देरी लाइट आरओबी के रास्ते पडने वाले विद्युत पोल के शिफ्टिंग अंत में बड़ी बाधा बन गयी. सहायक अभियंता विद्युत सुशील कुमार सुधांशु ने कहा कि शिफ्टिंग में आने वाले खर्च का स्टीमेट बनाकर काफी पहले ही रेल डीआरएम समस्तीपुर को भेजा गया है. जहां से विद्युत विभाग को अब तक पत्र नहीं मिला है. लेकिन इसको लेकर वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि शिफ्टिंग के लिए विभागीय स्तर पर कार्य होता है. इस प्रक्रिया में रेलवे द्वारा ही विलंब किया गया. जिससे विद्युत पोल का शिफ्टिंग नहीं हो सका. विभाग से निर्देश मिलते ही शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. फोटो – सहरसा 15 – ढ़लाई कार्य के बीच में पोल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version