खेतों में सूखने लगे हैं धान के बिचड़े, बिजली की आंख मिचौनी से रोपनी हो रही प्रभावित
अगले तीन दिन मध्यम बारिश की है संभावना
जिले में अब तक 10 प्रतिशत भी नहीं हो सकी धान की रोपनी
भीषण गर्मी में बिजली दे रही दगा
इस बीच जारी भीषण गर्मी में बिजली विभाग का खेल भी बदस्तूर जारी है. जिससे भी धान रोपनी पर असर पड़ रहा है. सरकार की योजना हर खेत में बिजली के पंपसेट से पानी भी कोसी क्षेत्र में आधा अधूरा ही सफल हो पाया है. जिन खेतों के निकट यह सुविधा है भी तो बिजली कटौती से लाभ नहीं मिल पाता है. दिन में घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे रोपनी कार्य प्रभावित हो रहा है. खेती के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराने की जरूरत है, जिससे किसानों को लाभ मिल सकता है, लेकिन दिनों दिन में ही लगातार घंटों बिजली कटौती की जा रही है, जिससे किसानों को धान रोपनी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिन तो दिन रात में भी घंटों बिजली गायब रहने से लोग रातजगा करने पर भी विवश हैं. सरकार के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का वादा नकारा साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है