आम जनता को हो रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

नल जल योजना की धीमी प्रगति सहित अन्य मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर की.

By Dipankar Shriwastaw | May 28, 2025 6:33 PM
an image

प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित सोनवर्षाराज प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा, महिला संवाद व आपका शहर आपकी बात जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौजूद सदस्यों ने प्रखंड स्तर पर आम जनता को हो रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. जिसमे स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत स्तर लाखों रुपये के खर्च के बावजूद पंचायत स्तर पर कार्यरत सफाईकर्मियों को समय पर मानदेय नहीं मिलने से बंद पड़े सफाई अभियान, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर शुद्ध पेयजल की असुविधा, नल जल योजना की धीमी प्रगति सहित अन्य मुद्दों को लेकर नाराजगी जाहिर की. बैठक में विराटपुर स्थित चंडी स्थान मंदिर प्रांगण में शुद्ध पेयजल, श्रद्धालुओं के बैठने व सुरक्षा व्यवस्था के अलावा क्षेत्र अंतर्गत वृद्धा पेंशन को लेकर वृद्धजनों का बायोमैट्रिक कराने में हो रही परेशानी, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायकों के पंचायत में ससमय उपस्थित होकर संबंधित कार्यों का निष्पादन, जल जीवन हरियाली के तहत सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक व नर्सों की ससमय उपस्थिति, सीएचसी में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, जमीन संबंधित लंबित विवादों का यथाशीघ्र निष्पादन के अलावा नगर पंचायत सोनवर्षाराज, काशनगर व महुआ बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग रखी गयी. इस दौरान बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मांगो से जुड़ी जानकारी देते हुए संबंधित सदस्यों को अवगत कराया. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह, सांसद प्रतिनिधि रतन कुमार सिंह, बीस सूत्री सदस्य तुम सिंह उर्फ कुमकुम सिंह, मुकेश मानस, शालीग्राम मिश्र, अशोक मुखिया, हीरालाल सादा सहित अन्य के अलावा बीडीओ अमित आंनद, प्रशिक्षु बीडीओ रागिनी कुमारी, सीओ सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, सीडीपीओ शांति कुमारी राय, बीपीआरओ पिंकी कुमारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी खगेश कुमार, पीओ अभिषेक आंनद, एमओ दानिश रजा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवि प्रकाश, बीईओ जय कुमार यादव समैत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version