ई टू घाट में स्वास्थ्य विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन, 100 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार

प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ई टू घाट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा चिकित्सकीय राहत शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 7:00 PM
an image

नवहट्टा. प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ई टू घाट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा चिकित्सकीय राहत शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस पहल का उद्देश्य बाढ़ के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियों में प्रभावित लोगों को त्वरित एवं निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. गत दो दिन पूर्व सिविल सर्जन डॉ रतन झा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन द्वारा राहत स्थल के निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाये. इस निर्देश के आलोक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल ने तत्परता दिखाते हुए सीमित संसाधनों के बीच एक सशक्त चिकित्सा टीम गठित कर शिविर की शुरुआत कर दी. शिविर के पहले ही दिन 100 से अधिक मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इनमें अधिकांश मरीज बुखार, दस्त, त्वचा संबंधी रोग, श्वास की समस्या व जलजनित रोगों से ग्रसित पाए गये. सभी रोगियों को तत्काल आवश्यक दवाइयां एवं चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया. साथ ही गंभीर मरीजों के लिए फॉलोअप जांच की भी व्यवस्था की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक नियमित रूप से कार्य करेगा. स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त तैनाती, दवाओं की निर्बाध आपूर्ति एवं प्राथमिक चिकित्सा किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं सहजता से मिलती रहे. शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल, हाथ धोने की विधि, डायरिया से बचाव जैसे विषयों पर जागरूकता भी दी जा रही है. शिविर की सफलता में ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अमित कुमार, बीसीएम, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के इस त्वरित एवं संवेदनशील प्रयास की सराहना की है. बाढ़ की इस विषम परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की यह पहल न केवल एक राहत प्रयास है, बल्कि मानवता और सेवा भाव का जीवंत उदाहरण भी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version