प्रगति यात्रा में की गयी घोषणा के कार्यों की हुई समीक्षा

विभागों द्वारा इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

By Dipankar Shriwastaw | May 21, 2025 6:44 PM
an image

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर वीसी के माध्यम से उप मुख्यमंत्री ने की समीक्षादिया दिशा निर्देश सहरसा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में प्रगति यात्रा के दौरान पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में योजनाओं को प्रारंभ करते यथासंभव अविलंब पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिया. इस क्रम में सहरसा में प्रगति यात्रा के दौरान तिलावे नदी की उड़ाही, नगर निगम के तहत ड्रेनेज सिस्टम का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के ओकाही ग्राम के मुरली वसंतपुर, महीडंगरा घाट, बनगांव, चैनपुर होते कोपरिया तक वाटर चैनल उड़ाही, श्री उग्रतारा धाम क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव, मंडन मिश्र धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव, सहरसा शहर में बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज का निर्माण, हवाई अड्डा का निर्माण, प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का निर्माण, प्रखंड कार्यालय बनमां ईटहरी एवं सत्तरकटैया का निर्माण के संबंध में घोषणा की गयी थी. संबंधित विभागों द्वारा इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version