मंटून सादा दूसरी बार सर्वसम्मति से बने प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ प्रखंड के महंथ मिट्ठू दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ. प्रखंड चुनाव प्रभारी हीरा यादव की उपस्थिति में निवर्तमान अध्यक्ष मंटून सादा को दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. मंटून सादा के नाम का प्रस्ताव प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों द्वारा रखा गया. जिसे मौजूद डेलिगेट्स और कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से पारित किया. इसके बाद प्रखंड चुनाव प्रभारी ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया. इस मौके पर राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष रणवीर यादव, मुकेश यादव, अंकित यादव, रोहित यादव, तारकेश्वर यादव, प्रियवत यादव, बबलू यादव, संजय यादव, खोखो शर्मा, वीरेंद्र यादव, राजीव यादव, सुधीर पासवान, सोनम शर्मा समेत सभी पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे. चुनाव के दौरान पार्टी में एकता और संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें