लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ राजद का संगठनात्मक चुनाव

जिसे मौजूद डेलिगेट्स और कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से पारित किया.

By Dipankar Shriwastaw | May 28, 2025 7:18 PM
an image

मंटून सादा दूसरी बार सर्वसम्मति से बने प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ प्रखंड के महंथ मिट्ठू दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ. प्रखंड चुनाव प्रभारी हीरा यादव की उपस्थिति में निवर्तमान अध्यक्ष मंटून सादा को दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. मंटून सादा के नाम का प्रस्ताव प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों द्वारा रखा गया. जिसे मौजूद डेलिगेट्स और कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से पारित किया. इसके बाद प्रखंड चुनाव प्रभारी ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया. इस मौके पर राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष रणवीर यादव, मुकेश यादव, अंकित यादव, रोहित यादव, तारकेश्वर यादव, प्रियवत यादव, बबलू यादव, संजय यादव, खोखो शर्मा, वीरेंद्र यादव, राजीव यादव, सुधीर पासवान, सोनम शर्मा समेत सभी पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे. चुनाव के दौरान पार्टी में एकता और संगठन की मजबूती पर विशेष जोर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version