Road Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, सहरसा के अतलखा गांव का रहने वाला था मृतक

Road Accident: खगड़िया में तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया है. मृतक सहरसा के अतलखा गांव का रहने वाला था.

By Radheshyam Kushwaha | March 31, 2025 8:10 PM
an image


Road Accident: बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के आसाम रोड चौक पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिसके कारण बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. तेज रफ्तार हाइवा के रौंदने के कारण बाइक सवार युवक का शव छत-विक्षत हो गया. घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ देर के लिए एनएच 31 पर वाहन का आवागमन रुक गया.

बर्फ बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था युवक

बताया जाता है कि सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के अतलखा गांव निवासी नारायण केसरी के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार केसरी महेशखूंट इंग्लिश टोला में मध्य विद्यालय के समीप किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था. संतोष बर्फ बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. संतोष अपने बहनोई मनोज केसरी के घर के समीप बीते तीन वर्षों से रहता था. सोमवार की सुबह बाइक में पेट्रोल भराने के लिए घर से निकल कर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. महेशखूंट आसाम रोड चौक के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार पत्थर लोड हाइवा ने संतोष को रौंद दिया. संतोष का शव छत-विक्षत हो गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के बहनोई को दी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हाइवा और बाइक को जब्त कर लिया है. हाइवा से चालक फरार हो गया. लोगों ने बताया कि मृतक संतोष कुमार बर्फ बेचकर माता-पिता व पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र का भरण पोषण करता था. घर में कमाने वाला मात्र वही था. जवान पुत्र के मरने से मां, पिता व पत्नी सभी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था.

Also Read: Bihar Crime: पूर्णिया से लौट रहे प्रोजेक्ट इंजीनियर को अपराधियों ने मारा चाकू, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version