Road Accident: तेज रफ्तार बाइक की सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टक्कर, दो दोस्तों की मौत
Road Accident: बिहार के सहरसा जिले के जलई थाना इलाके में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बघवा निवासी रोशन कुमार (19) और सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है.
By Rani | June 20, 2025 4:37 PM
Road Accident: बिहार के सहरसा जिले के जलई थाना इलाके में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना स्टेट हाईवे 17 के मुरली मोड़ से लगभग 200 मीटर पीछे की है. मृतकों की पहचान बघवा निवासी रोशन कुमार (19) और सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है.
बाजार से घर लौटते वक्त हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोशन अपनी बाइक से अपने दोस्त सोनू को लेकर बलुआहा बाजार घरेलू कार्यों के लिए गया था. लौटते वक्त बाइक की टक्कर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से हो गई. इस घटान में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
जलई थानाध्यक्ष ममता कुमारी के अनुसार पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. लोगों ने सड़क हादसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.
यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .