Road Accident: सहरसा में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, भाई के साथ बाइक से जा रही थी ससुराल
Road Accident: सहरसा में एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका भाई के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी, इसी बीच रानी बाग स्थित एसडीपीओ आवास के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
By Radheshyam Kushwaha | March 26, 2025 8:11 PM
Road Accident: बिहार के सहरसा स्थित बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के रानी बाग स्थित एसडीपीओ आवास के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब दस बजे उस वक्त हुई, जब महिला अपने मायके से अपने भाई रंजीत कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल पिनगरा जा रही थी. मृतक महिला खगड़िया जिला अंतर्गत पिनगरा निवासी श्रवण साह की 24 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी थी.
हादसे में बहन की हो गयी मौत
घटना के संबंध में मृतका के भाई रंजीत कुमार ने अस्पताल में बताया कि वह अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर उसके ससुराल खगड़िया जिले के पिनगरा जा रहा था. जैसे ही वह बख्तियापुर थाना क्षेत्र के रानीबाग स्थित एडीपीओ आवास के समीप पहुंचा कि अचानक उसकी बाइक के सामने एक साइकिल सवार आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक के पीछे बैठी उसकी बहन मीना देवी सड़क पर गिर गयी. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. हालांकि, आनन-फानन में घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना जरूरी : एसडीपीओ
घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बाइक चालक के साथ साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि अगर आज मृतक महिला हेलमेट पहनी रहती तो उसकी जान बच सकती थी. चूंकि महिला को सिर में ही गंभीर चोट आयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अगर बाइक चालक के साथ-साथ पीछे बैठे व्यक्ति बिना हेलमेट के पकड़े गये तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .