Road Accident: 20 फीट गहरे गड्ढे में पलटा सरिया लदा ट्रैक्टर: एक मजदूर की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी

Road Accident: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर में सरिया लदा ट्रैक्टर के 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का नाम जनार्दन राम है. जबकि चालक संतोष कुमार राम गंभीर रूप से घायल हैं. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

By Rani | May 7, 2025 12:48 PM
feature

Road Accident: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र में रायपुर-हुसैनचक पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सिमरीबख्तियारपुर से हुसैनचक की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार सरिया लदा ट्रैक्टर भौरा के पास अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया. इय दौरान ट्रैक्टर पर सवार मजदूर जनार्दन राम ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इस हादसे में उस मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक संतोष कुमार राम गंभीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर से बाहर निकला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मजदूर का शव ट्रैक्टर में ही फंस गया था. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सिमरीबख्तियारपुर पुलिस और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को सीधा कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चालक का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

जनकारी मिली है कि जख्मी चालक संतोष कुमार राम सिमरीबख्तियारपुर के सीटानाबाद गांव के वार्ड नंबर 2 का निवासी है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना हादसे की वजह हो सकती है. सिमरीबख्तियारपुर-सहरसा मार्ग पर आए दिन होने वाले हादसों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की जांच में जुटी पुलिस चालक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चार फ्लाइट रद्द

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version