बनमा ईटहरी. प्रखंड के सहुरिया पंचायत अंतर्गत सुगमा गांव से लालपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क, जो हाल ही में बनायी गयी थी, वह एक माह के अंदर ही जर्जर अवस्था में तब्दील होती जा रही है. जिस कारण स्थानीय सुगमा के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर संवेदक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया व आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने उच्च स्तरीय अधिकारियों से सड़क निर्माण में दिए गए मेटेरियल की गुणवत्ता की जांच की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण बबलू झा, सोहन झा, शंभु झा, गजेंद्र सिंह, पंकज यादव, बिट्टू झा, राहुल कुमार समेत अन्य ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा जमकर अनियमितता बरती गयी. बगैर अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य रात के अंधेरों में कराया गया. जगह-जगह सड़क पर दरार आ गयी है. सड़क के किनारे मिट्टी भी ठीक ढंग से नहीं दी गयी. गिट्टी में भी कटौती की गयी. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से इस सड़क के जांच की मांग की है एवं संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है. सड़क निर्माण कार्य के जेई से संपर्क किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें