सड़क निर्माण कार्य का हुआ कार्यारंभ, विधायक युसुफ सलाउद्दीन ने किया शिलान्यास

नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजना का कार्यारंभ हुआ.

By Dipankar Shriwastaw | July 18, 2025 6:48 PM
an image

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजना का कार्यारंभ हुआ. यह निर्माण कार्य शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक सड़क निर्माण को लेकर है. इस परियोजना का उद्घाटन स्थानीय विधायक युसुफ सलाउद्दीन द्वारा शुक्रवार को किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित अन्य की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. यह सड़क न सिर्फ यातायात को सुगम बनायेगी, बल्कि व्यापार और आवागमन को भी गति देगी. लगातार इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत था. अब जल्द ही सड़क निर्माण शुरू हो जायेगी. इस योजना की कुल लागत करीब एक करोड़ छत्तीस लाख रूपये निर्धारित की गयी है. परियोजना से शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक के नागरिकों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि यह मार्ग लंबे समय से जर्जर अवस्था में था और बारिश के समय उसमें जलजमाव व गड्ढों की समस्या आम हो गयी थी. स्थानीय नागरिकों ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है. अब उन्हें स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने में परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर खुशीलाल भगत, उत्तम लाल यादव, संजय पोद्दार, निर्दोष यादव, दिनेश पासवान, सूर्य नारायण चौधरी, अबू ओसामा, अमित कुमार, सुमन चौधरी, श्रवण कुमार, अमित पासवान, शुभम आर्य, अतिकुर एहमान, जियाउर हक उर्फ पप्पू, फुलेश्वर यादव, नीतीश सिंह, वकील प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version