39 दिनों में भी ठीक नहीं हुआ राॅउटर, ठप हैं डाक सेवाएं

39 दिनों में भी ठीक नहीं हुआ राॅउटर, ठप हैं डाक सेवाएं

By Dipankar Shriwastaw | August 5, 2025 6:55 PM
an image

उप डाकघर में रॉउटर में आयी थी तकनीकी गड़बड़ी, नया रॉउटर आने के बाद भी एक सप्ताह में नहीे किया जा सका इंस्टाल सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र स्थित उप डाकघर में रॉउटर में आयी तकनीकी गड़बड़ी के बाद से बीते 39 दिनों से समस्त डाक सेवाएं ठप पड़ा हैं. हालांकि गड़बड़ी के बाद विभाग ने बीते 24 जुलाई को उप डाकघर को रॉउटर उपलब्ध करा दिया. लेकिन अब रॉटर इंस्टॉल में बीएसएनएल कर्मी के सुस्त रवैये से रॉउटर उपलब्ध होने के एक सप्ताह बीतने के बाद भी इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो सकी है. ऐसे में संपूर्ण डाक सेवाएं ठप रहने से खासकर रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी भेजने के लिए बहनों को निराशा हाथ लग रही है. इसके अलावा महीनो से ठप ऑनलाइन सेवा की वजह से ऑनलाइन सुविधा से जुड़ी सभी सेवाओ में खाता संचालन, पासबुक एंट्री, पैसे का लेनदेन, स्पीड पोस्ट को लेकर रोजाना सैकड़ों उपभोक्ताओं को मायूस लौटना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि बीते 28 जून को तकनीकी गड़बड़ी से रॉउटर जलने से सेवाएं बंद थी. अब रॉउटर आ चुका है तो सिर्फ एक कर्मी के नहीं आने से पूरा तंत्र ठप है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version