आरवाईए कार्यकर्त्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

आरवाईए कार्यकर्त्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

By Dipankar Shriwastaw | June 14, 2025 6:35 PM
feature

डीएम को ज्ञापन सौंप डीइओ, कार्यपालक अभियंता, संवेदक अमित कुमार चौधरी एवं अभिषेक कुमार पर कानूनी कार्रवाई की मांग सहरसा . इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्त्ताओं ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जिले के कई स्कूलों में मरम्मत व निर्माण कार्य में हुए भारी अनियमितता के खिलाफ शनिवार को कचहरी चौक पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कनीय अभियंता व संवेदक अमित कुमार चौधरी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. साथ ही शिक्षा विभाग में संगठित लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इंकलाबी नौजवान सभ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत किये गये कार्यो में एक रारनामा में फर्जी बैंक एफडी लगाने व फर्जी हस्ताक्षर कर बिल निकालने का मामला उजागर हुआ है. डबल इंजन की सरकार में हर विभाग में संगठित लूट व भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसका जीता जागता उदाहरण है सहरसा के शिक्षा विभाग में बिहार शिक्षा परियोजन के तहत कई स्कूलों में मरम्मत व निर्माण कार्य में भारी अनियमितता, लूट-खसोट व भ्रष्टाचार का खुलेआम खेल चल रहा है. फर्जी एस्टीमेट व फर्जी एफडी बनाकर जनता के गाढ़ी कमाई के पैसा को सरकारी खजाना के माध्यम से लूटा जा रहा है. डीईओं कार्यालय लूट, भ्रष्टाचार एवं दलाली का केंद्र बिंदु बना हुआ है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि जिले से कई स्कूलों में मरम्मति व निर्माण कार्य में हुए भारी अनियमितता के दोषी जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं संवेदकों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई किया जाय. जिला शिक्षा पदाधिकारी का जिले में पुरे कार्यकाल की जांच हो एवं विभागीय कारवाई सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि इन मांगों पर कारवाई नहीं हुई तो संगठन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने को बाध्य होगा. पुतला दहन में विपिन कुमार, सत्यम कुमार, दीपक यादव, मो मुस्ताक, महेंद्र राम, संतोष कुमार, मनीष कुमार, ऋतिक, हनी, राहुल भगत, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version