तटबंध की स्थिति, सुरक्षा उपाय व कटाव निरोधक कार्यों का लिया जायजा

डीएम दीपेश कुमार और एसपी हिमांशु ने संयुक्त रूप से बुधवार को सलखुआ क्षेत्र में पड़ने वाले डेंगराही घाट पर निर्माणाधीन पुल एवं पूर्वी कोसी तटबंध, तटबंध पर बने विभिन्न स्परों, सल्युइस गेट का निरीक्षण किया.

By Dipankar Shriwastaw | June 18, 2025 9:32 PM
feature

सलखुआ. डीएम दीपेश कुमार और एसपी हिमांशु ने संयुक्त रूप से बुधवार को सलखुआ क्षेत्र में पड़ने वाले डेंगराही घाट पर निर्माणाधीन पुल एवं पूर्वी कोसी तटबंध, तटबंध पर बने विभिन्न स्परों, सल्युइस गेट का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण बाढ़ की तैयारियों के तहत किया गया. जिसमें तटबंधों की स्थिति, सुरक्षात्मक कार्यों और संभावित बाढ़ से निबटने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया. नवनियुक्त डीएम दीपेश कुमार ने संभावित बाढ़ को देखते हुए पूर्वी कोसी तटबंध कोपरिया प्रमंडल के अंतर्गत 116 किमी पर सीपेज प्वाइंट, स्पर 116.20 किमी, स्पर 116.70 किमी और 117.15 किमी स्पर का बुधवार को गहन निरीक्षण किया. 123 पर निर्मित सल्यूइस गेट का निरीक्षण के दौरान डीएम ने तटबंध की स्थिति, सुरक्षा उपायों और चल रहे कटाव निरोधक कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने सबसे पहले डेंगराही स्थित निर्माणाधीन हाय लेवल पुल का प्लांट का जायजा लिया. उसके बाद सीपेज विंदु ,स्परों का निरीक्षण कर उसकी भौगोलिक स्थिति और संभावित खतरे की जानकारी ली तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिया. इस मौके पर एडीएम संजीव चौधरी, एसडीएम आलोक राय, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ पुष्पांजलि कुमारी, कोपरिया प्रमंडल कार्यपालक अभियंता सुबोध चौधरी, सहायक अभियंता राजीव कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार, जेई मनीष कुमार, पिंटू कुमार, अमिर हुसैन, मौसम कुमार, प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष विशाल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. ………………………………………. डीएम व एसपी ने पूर्वी कोसी तटबंध का लिया जायजा, दिए निर्देश महिषी. बुधवार को डीएम दीपेश कुमार व एसपी हिमांशु ने विभागीय अभियंताओं के साथ पूर्वी कोसी तटबंध का जायजा लिया. उन्होंने क्षेत्र के 101 किलोमीटर गेमरहो व 103 किलोमीटर राजनपुर बाजार के समीप स्पर मरम्मति कार्य का जायजा लिया. मौके पर मौजूद चंद्रायन डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार से कराये जा रहे कार्य क़ो बाढ़ आगमन से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया. संभावित मानसून आगमन क़ो लेकर सभी आवश्यक तैयारी किये जाने की बात कही. तटबंध की निगरानी में सतत अभियंताओं क़ो तैनात रखने का निर्देश दिया. मौके पर आपदा प्रभारी संजीव कुमार, बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अनिल कुमार, जलई ओपी अध्याक्ष ममता कुमारी, एएसआई अशोक राम सहित जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version