कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया करा रहा सहरसा का शिविर

कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया करा रहा सहरसा का शिविर

By Dipankar Shriwastaw | August 5, 2025 8:21 PM
an image

सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क की जा रही कांवरियों की सेवा सहरसा . देवघर के रास्ते मुख्य कांवरिया पथ कटोरिया बांका में जिले के सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में अतिथि के रूप में विभिन्न नेताओं ने पहुंच कांवरियों की सेवा की. इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद डॉ संजय मयूख एवं उनकी पत्नी, बिहार बाल संरक्षण आयोग सदस्य डॉ सुग्रीव कुमार, कटोरिया विधानसभा विधायक निक्की हेमब्रम, सहरसा नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने पहुंच कांवरियों की सेवा की. संस्थान अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने कहा कि शिविर में आने के बाद सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन अंगवस्त्र देकर किया गया. शिविर के सौजन्य से डाक बम कांवरियों के बीच जूस, पानी, फल, दवाई सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि सभी कांवरियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. मुख्य कांवरिया पथ कटोरिया, में निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन सबों के सहयोग, समर्पण से ही संभव हो रहा है. यह शिविर पूरे श्रावण मास तक चलेगा. सभी कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी स्वयंसेवक लगे हैं. कांवरियों के लिए भोजन, फलाहार, दवाई, मसाज लगातार चल रहा है. शिविर मेें मुख्य रूप से संस्थान कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार राजू, प्रशांत सिंह, रवि सिंह, कपिल यादव, राजू सनातन, प्रेम यादव, प्रिंस यादव, रंजीत यादव, अभिजीत सिंह रघुवंशी, अंकित सिंह, गोविंद

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version