कौन कहां भेजे गए?
सहरसा एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक सुजाता रानी को महिला थाने का थानाध्यक्ष, चंद्रजीत प्रभाकर को बैजनाथपुर थानाध्यक्ष और कुंदन कुमार सहनी को चिरैया थानाध्यक्ष बनाया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक डोली रानी को अपर थानाध्यक्ष पतरघट, प्रेमचंद्र चौधरी को अपर थानाध्यक्ष चिरैया बनाया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इनका भी हुआ तबादला
वहीं पुलिस अवर निरीक्षक शशि कुमार को सदर थाना, साजन पासवान को बख्तियारपुर थाना प्रमोद कुमार को यातायात थाना, सत्यप्रकाश कुमार को सौरबाजार थाना, सुमन कुमार सुमन को सोनवर्षा राज थाना, अजय कुमार सिंह को सदर थाना, शंभुनाथ झा को जन शिकायत कोषांग और अमरेश कुमार को बनगांव थाना भेजा गया है. इसके अलावा सअनि मिथिलेश कुमार को हिंदी शाखा, ललित कुमार ललन को बिहरा थाना कुंदन कुमार को सोनवर्षा कचहरी, धनंजय कुमार को बिहरा थाना भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: Smart Meter: जल्द लगा लें स्मार्ट मीटर वरना…डीएम के आदेश से बिजली उपभोक्ताओं में मची खलबली