Saharsa: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 3 थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Saharsa: बिहार के सहरसा में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी ने तीन थानाध्यक्षों समेत कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. सुजाता रानी को महिला थाना, चंद्रजीत प्रभाकर को बैजनाथपुर थाना और कुंदन सहनी को चिरैया थाना की जिम्मेदारी दी गई है.

By Rani | June 7, 2025 6:21 PM
an image

Saharsa: सहरसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 3 थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. इन पुलिस वालों को एक थाने से दूसरे थाने में भेजा गया है. सुजाता को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. तो वही चंद्रजीत को बैजनाथपुर थाने का थानाध्यक्ष और कुंदन सहनी को चिरैया थाने की कमान सौंपी गयी है. सहरसा एसपी ने अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है.

कौन कहां भेजे गए?

सहरसा एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक सुजाता रानी को महिला थाने का थानाध्यक्ष, चंद्रजीत प्रभाकर को बैजनाथपुर थानाध्यक्ष और कुंदन कुमार सहनी को चिरैया थानाध्यक्ष बनाया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक डोली रानी को अपर थानाध्यक्ष पतरघट, प्रेमचंद्र चौधरी को अपर थानाध्यक्ष चिरैया बनाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनका भी हुआ तबादला

वहीं पुलिस अवर निरीक्षक शशि कुमार को सदर थाना, साजन पासवान को बख्तियारपुर थाना प्रमोद कुमार को यातायात थाना, सत्यप्रकाश कुमार को सौरबाजार थाना, सुमन कुमार सुमन को सोनवर्षा राज थाना, अजय कुमार सिंह को सदर थाना, शंभुनाथ झा को जन शिकायत कोषांग और अमरेश कुमार को बनगांव थाना भेजा गया है. इसके अलावा सअनि मिथिलेश कुमार को हिंदी शाखा, ललित कुमार ललन को बिहरा थाना कुंदन कुमार को सोनवर्षा कचहरी, धनंजय कुमार को बिहरा थाना भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: जल्द लगा लें स्मार्ट मीटर वरना…डीएम के आदेश से बिजली उपभोक्ताओं में मची खलबली

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version