सहरसा में पति ने की पत्नी हत्या, गला रेतने के बाद खेत में फेंकी लाश

Saharsa Murder: अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

By Ashish Jha | March 28, 2025 12:33 PM
an image

Saharsa Murder: सहरसा. बिहार के सहरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की गुस्से में आकर हत्या कर दी. किसी धारदार चीज से गला रेतकर उसे मार डाला. पुलिस ने एक खेत से उसके शव को बरामद किया है. पूरी घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेना गांव की बताई जा रही है. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद लड़के का पूरा परिवार भी फरार है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

विवाद का कारण स्पष्ट नहीं

स्थानीय लोगों की मानें तो पति-पत्नी में गुरुवार को मामूली विवाद हुआ था. सुबह विवाद ऐसा हुआ कि बात खून-खराबे तक पहुंच गई. गुस्से में विकास यादव ने अपनी पत्नी को मार डाला. किसी धारदार चीज से गला रेतकर हत्या कर दी और मक्के के खेत में लाश को फेंक दिया. घटना अंजाम देने के बाद वह फरार भी हो गया. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. विवाद का कारण स्पष्ट तौर से पता नहीं चला है, लेकिन जितनी मुंह उतनी बातें हो रहीं हैं. जांच के बाद पता चलेगा कि घटना को अंजाम देने में अकेले विकास था या फिर ससुराल पक्ष के और भी लोग शामिल थे.

दूसरी जाति में विकास ने की थी शादी

करीब एक महीने पहले सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेना निवासी विकास यादव ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी. अंतरजातीय विवाह से लड़की के ससुराल वाले खुश नहीं थे. उसे रखना नहीं चाहते थे. लड़की मुरलीगंज की रहने वाली थी. स्थानीय लोगों की मानें तो शादी के बाज लड़की ने थाने में केस भी किया था. महिला थाने की पुलिस ने एक सप्ताह पहले लड़की को ससुराल भी पहुंचाया था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि एक महिला की हत्या हुई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version