श्रावणी मेला की तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा

श्रावणी मेला की तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा

By DEEPAK KUMAR | July 7, 2025 12:19 AM
an image

श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दिये निर्देश सिमरी बख्तियारपुर. श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ आलोक राय ने बाबा मटेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर मेला न्यास समिति अध्यक्ष डॉ अरुण यादव एवं सचिव जगधर यादव भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली, जलापूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसडीओ आलोक राय ने कहा कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. इसमें मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, समुचित रोशनी, पार्किंग एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था प्रमुख है. साथ ही कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार की रात से पुलिस बल कांवरिया पथ पर मुस्तैद रहेगा. जिससे डाकबम की भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा खगड़िया जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर कांवरिया मार्ग को सुरक्षित एवं सुगम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. कांवरियों की कठिन डगर श्रावणी मेला के दौरान हर साल मुंगेर जिले के छर्रापट्टी घाट से गंगाजल लेकर लाखों कांवरिया करीब 80 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा तय कर बाबा मटेश्वर धाम तक पहुंचते हैं. विशेषकर रविवार की रात को बड़ी संख्या में डाकबम इस पथ पर चलते हैं. इस यात्रा का मार्ग खगड़िया जिले से शुरू होकर कई कठिन व दुर्गम रास्तों से गुजरता है. कांवरियों को पत्थर-गिट्टी वाले रास्तों, सक्रिय व रिटायर रेलवे पुलों जैसे खतरनाक मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version