एकलव्य आवासीय कुश्ती खेल को लेकर चयन कल, सात जिलों के पहलवानों का होगा संगम

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल अंडर 12 से 14 वर्ष के बालक, बालिका कुश्ती खेल का खेल भवन में कल सुबह 9 बजे से किया जायेगा.

By Dipankar Shriwastaw | June 20, 2025 6:31 PM
feature

सहरसा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल अंडर 12 से 14 वर्ष के बालक, बालिका कुश्ती खेल का खेल भवन में कल सुबह 9 बजे से किया जायेगा. इसमें सात जिलों के पहलवानों का संगम होगा. इसमें सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज के सभी जांबाज पहलवान का बैटरी टेस्ट के साथ ट्रायल करके अधिक अंक प्राप्त करने वाले को चयनित किया जायेगा. ऐतिहासिक महाकुंभ का नजारा जिला में पहली बार किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी व संघ पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा. इस खेल में तकनीकी पदाधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा अंतरराष्ट्रीय कोच अजय कुमार यादव, राम प्यारे यादव, यशवंत सिंह, उदय तिवारी, रामपूजन साहनी, रिपुंजय यादव सभी पहलवानों को बैट्री टेस्ट ट्रायल कुश्ती कराने के बाद अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु 30 बालक पहलवान, 30 बालिका पहलवानों को चयनित कर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण सूची को भेजा जायेगा. जिला कुश्ती संघ सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि ऐतिहासिक उपलब्धि को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला खेल कार्यालय व जिला कुश्ती संघ के नेतृत्व में सातों जिला का बैटरी टेस्ट के साथ चयन ट्रायल कराया जायेगा. स्कूल बंद रहने के बावजूद रविवार को अधिक प्रतिभागियों का समागम होगा. मौके पर जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष नन्हें सिंह, जिला भारोत्तोलन संघ अध्यक्ष डॉ विजय शंकर, जिला ग्रैपलिंग मलयुद्ध संघ अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, कराटे जिला संघ सचिव इरसाद, एलेवन-एलेवन अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रमोद झा, शशि कुमार, सोनू कुमार व जिला खेल संघ ने बधाई व शुभकामना दी. फोटो – सहरसा 01- हरेंद्र सिंह मेजर …………………………………………………. अंडर 14 कुश्ती खिलाड़ियों का चयन 22 व एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन 23 व 24 को सहरसा. खेल भवन सहरसा में कुश्ती खिलाड़ियों का 22 जून को अंडर 14 बालक, बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा. साथ ही 23 व 24 जून को आउटडोर स्टेडियम में अंडर 14 बालक व बालिका वर्ग के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. जानकारी देते जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि इसमें 12 से 14 वर्ष आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. कक्षा नवम् के छात्र -छात्रा भी ट्रायल में शामिल हो सकते हैं. खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा. यहां पढ़ाई व खेल से जुड़ा पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. चयन शारीरिक दक्षता यानी बैट्री टेस्ट व खेल कौशल में मिले अंकों के आधार पर होगा. राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नामांकन में विशेष छूट दी जायेगी. ट्रायल में भाग लेने खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के दो फोटो व स्कूल प्रधान द्वारा सत्यापित परिचय पत्र लाना जरूरी होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version