विभिन्न विधाओं वरिष्ठ कलाकारों को अब हर महीने मिलेगा तीन हजार

विभिन्न विधाओं वरिष्ठ कलाकारों को अब हर महीने मिलेगा तीन हजार

By Dipankar Shriwastaw | July 27, 2025 6:04 PM
an image

रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगा विशेष कैंप, डीएम की अध्यक्षता में गठित टीम दस्तावेजों की करेगी जांच सहरसा . कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न विधाओं वरिष्ठ कलाकारों को अब हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन देगी. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीवीटी के माध्यम से भेजी जायेगी. इस संबंध में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न विधाओं के वरिष्ठ कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का आरंभ किया गया है. इसका उद्देश्य उन कलाकारों को आर्थिक सहायता देना है, जिन्होंने जीवन भर राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहजने में योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिला के विभिन्न विधाओं के वरिष्ठ कलाकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है. नृत्य, संगीत, नाटक, लोकगीत, चित्रकला व शिल्प कला में कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. लेकिन वृद्धावस्था में कई कलाकार आर्थिक तंगी एवं उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं. सरकार ने इस स्थिति को समझते इस योजना की शुरुआत की है. इसके लिए आयु सीमा 50 या उससे अधिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आवेदक आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, पंजीयन संख्या एवं कलाकार का विवरण के साथ आवेदन करना होगा. जिसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. कलाकारों के पंजीकरण को लेकर कार्यालय में विशेष कैंप लगाया जा रहा है. जहां इच्छुक कलाकार अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version