निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस सहरसा . जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर में 25 वर्षीय युवक सुभाष कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को गांधी पथ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी को दो गोली लगी है. बताया जाता है कि सुभाष कुमार पिता अगमलाल यादव मधेपुरा जिला के भतरंधा का रहने वाला है. सुभाष सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर में अपने मामा के यहां रहता था. आपसी विवाद में पारिवारिक सदस्य द्वारा बुधवार की रात सुभाष को गोली मारा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजन कुछ भी जानकारी देने से कतरा रहे हैं. परिजन द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें