घास काटने के विवाद में गोली मार किया जख्मी

घास काटने के विवाद में गोली मार किया जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | June 29, 2025 6:49 PM
feature

महिषी. क्षेत्र के सिरवार गांव में खेत में घास काटने क़ो लेकर हुए विवाद में एक युवक क़ो गोली मार जख्मी कर दिया गया. गोली से जख्मी हुए नीतीश कुमार ने महिषी थाना में आवेदन में जानकारी देते बताया कि एक दिन पूर्व मध्य विद्यालय सिरवार के समीप उसके निजी रैयती जमीन में स्थानीय ग्रामीण साहेब पंजियार जबरन घास काट रहा था व दोनों में कहा सुनी हुई थी. नीतीश ने साहेब का हंसुआ भी छीन लिया था. आज जब वह स्वयं अपने खेत में घास काटने गया तो साहेब के साथ मनोज पंजियार व अन्य दस लोग आ धमके व लाठी डंडा से प्रहार करना शुरू कर दिया. जान बचाकर भागने के क्रम में एक ने कट्टा से गोली चलाई जो कंधा के समीप बांह में लगी. गोली लगने पर वह नीचे गिर गया, उसी वक़्त गले से सोने का लॉकेट लूट सभी फरार हो गये. नीतीश ने कुल दस लोगों क़ो नामजद बनाते मामला दर्ज कराया है. घटना से दोनों पक्ष के लोगों में तनाव का माहौल बना है. सूने घर से लाखों की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी वार्ड नंबर 29 निवासी योगेंद्र चौधरी ने घर में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह अपने इलाज के लिए पूरे परिवार के साथ पटना गये थे. उसी दौरान बीते 24 जून को उनके बंद पड़े सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा लगभग सभी समान की चोरी कर ली गयी. जिसमें बर्तन, कपड़ा, जेवरात सहित अन्य समान की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना की सूचना उन्हें और पुलिस को दी. सूचना पाकर सदर थाना के टीओपी 1 प्रभारी पुअनि वरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं शनिवार को घर पहुंचे पीड़ित ने चोरी हुए समानों का आकलन कर पुलिस को जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि लगभग 25 हजार रुपया के स्टील व फूल के बर्तन, 50 हजार रुपया के कपड़ा व 1 लाख 50 हजार रुपया के जेवरात सहित अन्य समान की चोरी हुई है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. कॉलेज गयी पुत्री गायब, दिया आवेदन सहरसा . महिषी थाना क्षेत्र के महिषी गांव वार्ड नंबर 13 निवासी मोहन दास के पुत्र नारायण दास ने सदर थाना में अपने पुत्री के गायब हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री इवनिंग कॉलेज कुछ कागजात जमा करने गयी थी. देर शाम तक वे वापस घर नहीं लौटी. फोन करने पर उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. उनके मित्रों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे कॉलेज गयी थी. लेकिन महिषी थाना क्षेत्र के नहरवार गांव वार्ड नंबर 8 निवासी शंभु मुखिया के पुत्र रोहित कुमार से उसकी मुलाकात हुई थी. अब उन्हें अंदेशा है कि रोहित ने ही उनकी पुत्री को अपने साथ लेकर फरार हो गया है. अब उन्हें चिंता है कि उनकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी न हो जाए. वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. शांति समिति की बैठक आयोजित सौरबाजार. थाना परिसर सौरबाजार में रविवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष अजय पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जहां पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में मुहर्रम पर्व को शांति व आपसी प्रेम भाव से मनाने पर चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से होते आ रहे हैं. इस परंपरा को निभाते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर मुहर्रम को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. साथ ही मुहर्रम कमेटी से मुहर्रम जुलूस के रूट चार्ट और होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी ली. मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भी पर्व के बारे में जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से बचें. किसी प्रकार की परेशानी होने पर त्वरित पुलिस प्रशासन को सूचित करें. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गफ्फार खां, अरुण कुमार सिंह, डॉ पन्ना कुमार, चुनचुन यदुवंशी, पूर्व सरपंच रामपुकार यादव, लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक आनंद सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version