सिमरी विधायक ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

सिमरी विधायक ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

By Dipankar Shriwastaw | July 8, 2025 5:40 PM
feature

महिषी. सोमवार की देर शाम क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के गेमरहो में सिमरी विधायक युसुफ सलाह उद्दीन ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से नव निर्मित पीसीसी सड़क का फीता काट उद्घाटन किया. बता दें कि स्थानीय ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता नईम उद्दीन व ग्रामीणों की मांग पर जामा मस्जिद गेमरहो से हुमायूं के घर तक 450 फीट पीसीसी सड़क का विधायक निधि से निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी. कार्य के लिए 7 लाख 77 हजार पांच सौ रुपया का आवंटन मिला था. सड़क के निर्माण से लोगों को जलजमाव व कीचड़ से मुक्ति मिली है व आवागमन सुलभ हुआ है. स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत करते आभार व्यक्त किया. युसुफ ने गांव में लगे मुहर्रम मेला पहुंच लोगों को मुबारकबाद दी. उद्घाटन सत्र की समाप्ति पर स्थानीय लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए. ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी व आरओ मनीषा कुमारी द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर लूट मचाने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की. विधायक ने शिकायतकर्ताओं को सामूहिक आवेदन देने की बात कहते कहा कि वो जल्द हीं मामले को लेकर सदन में चर्चा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार, सरपंच मणि कांत, पूर्व पंसस मोहम्मद सुल्तान, इमरान खान, सलाउद्दीन, शहाबुद्दीन, सुनील पासवान, सुभाष यादव सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version