घर में घुस कर गायक को मारा चाकू, जख्मी

ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस पंचायत के शर्मा टोला में बाइक सवार बदमाशों ने एक गायक को दिन दहाड़े घर में घुस कर चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

By Dipankar Shriwastaw | July 19, 2025 6:23 PM
an image

बनमा. ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस पंचायत के शर्मा टोला में बाइक सवार बदमाशों ने एक गायक को दिन दहाड़े घर में घुस कर चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई रवि कुमार जख्मी गायक को इलाज के लिए सीएचसी सोनवर्षा ले गये. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर जख्मी गायक वार्ड नंबर 6 शर्मा टोला महारस निवासी शनिचर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गब्बर सिंह की पत्नी मौसम कुमारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दोपहर में महारस के नीतीश यादव अपने दो अन्य सहयोगी के साथ बाइक से आया और जबरन घर घुस कर चाकू से जानलेवा हमला किया. बचाव करते हुए भी गब्बर बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हालात में पुलिस इलाज के लिए ले गयी. घटना में नामजद नीतीश यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जिसकी बीते दिनों एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें नीतीश के हाथ में चार- चार कट्टा था. जिसे उसने अपने ही फेसबुक आइडी पर अपलोड किया था. वायरल वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version