दर्जनों महादलित परिवार बेघर होने के कगार पर नवहट्टा . कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर स्थित डरहार पंचायत के सितली वार्ड संख्या 13 में कोसी नदी का रौद्र रूप लगातार जारी है. तेज बहाव और तीव्र कटाव के कारण गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. खासकर महादलित समुदाय के लगभग दर्जनों परिवारों के घर कटाव की चपेट में आकर नदी में समा जाने की कगार पर है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कोसी नदी की धारा तेजी से गांव की ओर मुड़ गयी है. जिससे मिट्टी कटाव की रफ्तार और तेज हो गयी है. हालात इतने गंभीर हैं कि लोगों को अपने घरों का सामान निकालने तक का समय नहीं मिल पा रहा. कई परिवार रात के अंधेरे में घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में भटक रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी है कि वे अविलंब कार्रवाई करते हुए कटावरोधी कार्य शुरू करवाएं व प्रभावित परिवारों को राहत व पुनर्वास उपलब्ध करायें. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में पूरा गांव कोसी नदी में विलीन हो जायेगा. संकट की इस घड़ी में सभी की नजरें सरकार और प्रशासन की तरफ टिकी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें