सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By DEEPAK KUMAR | July 7, 2025 12:13 AM
an image

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के नसरत चकला मुसहरी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. गांव का छह वर्षीय मासूम सुजीत कुमार को एक जहरीले कोबरा सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी कुछ ही देर में मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव एवं परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि गांव के खेत की मेड़ की छटाई के दौरान एक कोबरा सांप दो हिस्सों में कट गया था. किसान काम छोड़कर घर लौट गये. लेकिन कुछ देर बाद सुजीत कुमार खेलते-खेलते उसी मेड़ की तरफ चला गया. घायल एवं गुस्साए कोबरा ने बच्चे को डंस लिया. डंसते ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. परिजन पहले झाड़-फूंक के लिए ले गये. लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. फिर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में सुजीत ने दम तोड़ दिया. इस हृदयविदारक घटना के बाद मां सुकित देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार एवं गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. हालांकि ग्रामीण द्वारा उक्त कोबरा को भी मार दिया गया.

परिजनों ने बताया कि जीतो सादा को पहले तीन बेटियां थीं. बेटे के लिए परिवार ने कई मन्नतें मांगी थी. बेटा होने की खुशी कुछ ही वर्षों में मातम में बदल गयी. मासूम सुजीत की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही तरियामा के पूर्व समिति सदस्य संजीत कुमार साह परिजनों के साथ बच्चे के शव को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version