पतरघट . पस्तपार पुलिस ने पस्तपार पंचायत स्थित हाता टोला पुल के समीप एक ऑटो पर सवार एक व्यक्ति को 50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उक्त ऑटो को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के क्रम में सअनि धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से पस्तपार हाता टोल पुल के निकट एक काले रंग के ऑटो से उतर कर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ा. ऑटो की तलाशी लेने पर सीट के नीचे बोरी में उजला पन्नी में 2.50 लीटर का 20 पॉउच कुल 50 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करते उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ललित कुमार 30 वर्ष पिता अर्जुन यादव ग्राम पस्तपार वार्ड 13 का निवासी है. उसने पुलिस को तीन तस्कर का नाम बताते हुए कहा कि लाइनिंग करते कहीं देसी शराब पहुंचाने जा रहा था. जो पुलिस को देखते हीं मौके से भाग खड़ा हुआ. थाना अध्यक्ष ने कहा देसी शराब बरामदगी के मामले में गिरफ्तार ललित कुमार सहित चिन्हित तीनों तस्कर एवं ऑटो मालिक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. नौकर ले भागा 55 हजार नगदी पतरघट . पस्तपार निवासी अखिलेंद्र नारायण सिंह ने पस्तपार थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर गुरुवार की रात अपने घर में चोरी होने की मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पस्तपार पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार की रात उनके घर को सूना पाकर उनका घरेलू नौकर पस्तपार पंचायत स्थित ठाड़ी बस्ती स्थित वार्ड 8 के निवासी पांडव कुमार यादव पिता स्व. सोमन यादव ने घर की कुंडी तोड़कर उनके आलमीरा में रखी 55 हजार नगदी लेकर फरार हो गया. इस बाबत थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई करते चोरी की गयी राशि बरामद करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें