66 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

पस्तपार पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर एक तस्कर को 66 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Dipankar Shriwastaw | July 18, 2025 6:20 PM
feature

पतरघट. पस्तपार पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर एक तस्कर को 66 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर सअनि धर्मेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पामा पंचायत स्थित वार्ड 09 के निवासी विवेक कुमार उर्फ विक्की पिता रामचंद्र मुखिया के घर छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां पुलिस ने उसके घर के समीप पहुंचने पर देखा कि विवेक कुमार उर्फ विक्की अपने हाथ में प्लास्टिक का बोरी में रखा कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर भाग रहा था. जिसे पुलिस द्वारा घेरकर तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 100 एमएल का 66 बोतल यानी कुल 1 लीटर 600 एमएल कोडिन युक्त कप सिरप बरामद कर मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version