सोहन बने जन सुराज कोसी प्रमंडल के युवा प्रभारी

नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह

By Dipankar Shriwastaw | June 19, 2025 10:23 PM
feature

सहरसा. जन सुराज के क्रांतिकारी युवा नेता सोहन झा को कोसी प्रमंडल का युवा प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार शांतनु एवं प्रदेश कोर कमेटी को धन्यवाद दिया. कोसी के सक्रिय एवं समर्पित नेता सोहन झा को पार्टी ने सहरसा, मधेपुरा, सुपौल एवं खगड़िया जिलों में युवा नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस फैसले से जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूती मिलेगी. इस फैसले के लिए पार्टी के जिले के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार शांतनु, राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद उदय सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी व पूर्व विधायक किशोर कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सोहन झा के नेतृत्व में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी एवं संगठन में नई ऊर्जा आएगी. अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए सोहन झा ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने भरोसा जताया एवं इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. वे भरोसा दिलाते हैं कि अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पालन करेंगे एवं पूरे क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. हर्ष व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, जिला महासचिव मो इरफान खान, जिला महिला अध्यक्ष प्रियंका झा, जिला युवा अध्यक्ष अनिल महतो, डॉ विजय शंकर, समीम अनवर, अनुमंडल अध्यक्ष नीलू देवी, कुमार मौलेश सिंह, विमल कांत झा, अजय सिंह, कुमार अमृतराज, प्रखंड अध्यक्ष अजय साह, हरेंद्र खां, पप्पू अस्थाना, रूपेश मिश्रा, मंटू यादव, फैजुर रहमान, चंदन शर्मा, हरेराम शर्मा, सरवन साह, बीरबल झा, सुमन ठाकुर, निर्मल यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version