ललित ग्राम से पटना तक राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच में परीक्षार्थियों का कब्जा

सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने सहरसा से पटना जा रही 12568 राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी और सामान्य कोच में कब्जा जमा लिया.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 7:35 PM
an image

गेट जाम होने के कारण यात्रियों को चढ़ने व उतरने के दौरान हुई परेशानी

परीक्षा स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने से बेकाबू हुई भीड़

सहरसा. सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों ने सहरसा से पटना जा रही 12568 राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी और सामान्य कोच में कब्जा जमा लिया. यहां तक की आरक्षित श्रेणी यात्रियों को सहरसा से बेगूसराय तक एसी कोच में खड़े सफर करना पड़ा. हाल यह था कि ललितग्राम से पटना तक राज्यरानी एक्सप्रेस में परीक्षार्थियों का कब्जा जमा रहा. जैसे-तैसे आरक्षित श्रेणी के यात्री अपनी सीट पर आकर बैठ रहे थे. सामान्य कोच का भी हाल काफी खराब था. सभी एसी और सामान्य कोच की गेट पूरी तरह से परीक्षार्थियों द्वारा जाम था. सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी जंक्शन से चढ़ते और उतरने वाले यात्री को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक खराब स्थिति एसी चेयर कार में सी-वन व सी-टू कोच की थी.

हालांकि यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ भी पहुंची थी, लेकिन भीड़ को देखकर वापस लौटना पड़ा. वहीं परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. रेल प्रशासन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाये या फिर परीक्षार्थियों के लिए पटना जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाये.

6 घंटा विलंब से खुली कोसी एक्सप्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version