सुमित कुमार दूसरी बार बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी

सुमित कुमार दूसरी बार बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी

By Dipankar Shriwastaw | July 31, 2025 6:21 PM
an image

सहरसा. भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी के रूप में सुमित कुमार दूसरी बार नियुक्त किये गये. इसके लिए उन्होंने पार्टी नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन, जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, शिव भूषण सिंह, रितेश रंजन, राजीव रंजन साह, भैरव झा अनमोल भगत, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, पंकज पाठक, अभिषेक पांडे, कुमार गौरव व सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व व जिम्मेदारी का विषय है. वे संगठन की नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं. भाजपा की विचारधारा को मजबूती से प्रचारित करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेंगे. कुमार अमरज्योति बने भाजपा के नए जिला सह मीडिया प्रभारी सहरसा . भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते कुमार अमरज्योति को जिला सह मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष व प्रदेश नेतृत्व की संयुक्त सहमति से यह मनोनयन किया गया. पार्टी जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा कि कुमार अमरज्योति का मनोनयन संगठन को युवा ऊर्जा, प्रभावी नेतृत्व और जनमानस से जुड़ाव के लिहाज से सशक्त बनाएगा. वे जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. मनोनयन पर हर्ष जताते हुए सभी भाजपाई ने उन्हें बधाई दी. कई वरिष्ठ नेताओं, पूर्व जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कुमार अमरज्योति के मनोनयन का स्वागत किया एवं उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामना दी. कुमार अमरज्योति ने कहा कि भाजपा ने जो विश्वास जताया है वे उस पर खड़ा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे. संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की एकजुटता एवं जनसेवा उनकी प्राथमिकता होगी. फोटो – सहरसा 03- कुमार अमरज्योति.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version