नप उपचुनाव में विजेता प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण 23 को

नप उपचुनाव में विजेता प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण 23 को

By Dipankar Shriwastaw | July 13, 2025 6:01 PM
feature

सहरसा . सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में नगरपालिकाओं के नवनिर्वाचित पार्षदों का 23 जुलाई को शपथ दिलाई जायेगी. नगरपालिका उप निर्वाचन के अवसर पर नगर निगम के वार्ड 19, नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड 10 व नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ में वार्ड पार्षद के रिक्त पद के विरूद्ध उप चुनाव के क्रम में 28 जून को मतदान व 30 जून को मतगणना संपन्न किया गया था. कार्य की समाप्ति के बाद निकायवार विजेता वार्ड पार्षद की सूची को नगर विकास व आवास विभाग को भेज दी गयी. सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में नगरपालिकाओं के नवनिर्वाचित पार्षदों का 23 जुलाई को शपथ ग्रहण नगरपालिका अधिनियम के अधीन नगरपालिका की पहली बैठक आयोजित कर सम्पन्न कराया जायेगा. नगर निगम के वार्ड 19 के विजेता प्रत्याशी अनुप्रिया को जिलाधिकारी दीपेश कुमार शपथ ग्रहण करायेंगे. जबकि नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड 10 से विजेता राजेंद्र चौधरी को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी शपथ दिलायेंगे. वहीं नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ के विजेता प्रत्याशी विनोद साह को वरीय उप समाहर्ता सह स्थापना उपसमाहर्ता अभिनय भास्कर शपथ ग्रहण करायेंगे. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version