गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करें ठोस कार्रवाई

डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | July 18, 2025 6:51 PM
feature

डीएम की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सहरसा. डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तहत क्रियान्वित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को डीएम ने गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. भाव्या पोर्टल की समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिला की वरीयता क्रम राज्य के संदर्भ में संतोषप्रद नहीं है. इसे लेकर अपेक्षित परिणाम के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन में समेकित सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही सदर अस्पताल में मरीजों के ऑनलाइन कंसल्टेशन कार्य भी संतोषप्रद नहीं पाया गया. इस कार्य में भी सुधार के लिए ठोस कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी. इसके अतिरिक्त सभी मानकों के संदर्भ में असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थान के प्रमुख व संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीएम ने जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में और बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मरीजों के स्वच्छ पानी पीने के लिए आरओ की व्यवस्था व इसकी सतत कार्यशीलता सुनिश्चित करने, सभी प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी सभी कार्यक्रम पदाधिकारी से प्राप्त की व निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने समीक्षा के क्रम में एएनसी गुणवत्तापूर्ण, सम्यक संचालन व भव्या पोर्टल का रिव्यू कर उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देशित किया कि जो मरीज अस्पताल में ओपीडी में दिखाने आते हैं, उन्हें निबंधन के बाद अविलंब चिकित्सक द्वारा देख लिया जाये व दवा ससमय उपलब्ध हो जाये. अनावश्यक विलंब ना हो इसे सुनिश्चित करें. जिले में स्वास्थ्य विभाग मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास करे. स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, वेक्टर जनित रोग, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पताल में प्रसव से जुड़े सेवाओं को सुदृढ़ करने, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के संचालन, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संधारण व अन्य रिपोर्टिंग कार्य में आवश्यक सुधार का निर्देश दिया. सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर जन आरोग्य समिति का गठन करते इसकी मासिक बैठक करने, सरकार द्वारा प्रति हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी प्रकार के वेलनेस एक्टिविटी शत प्रतिशत हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित दवा सूची के अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग द्वारा निर्धारित जांच संबंधी विवरणी को स्वास्थ्य संस्थान में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. जिससे आम नागरिक को संस्थान में कितने प्रकार की जांच होती है, इसकी जानकारी हो सके. जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमुख को निर्देशित किया कि जिन जिन संस्थानों का रैंकिंग जिन सूचकांक में कम है उसे सुधार के लिए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करें. लापरवाही की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा के अलावा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, योजना समन्वयक, डीसीएम, अनुश्रवण पदाधिकारी ,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 29 – समीक्षा बैठक करते डीएम व अन्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version