किसानों को जैविक तरीके से खेती करने के सिखाये गुर

किसानों को जैविक तरीके से खेती करने के सिखाये गुर

By Dipankar Shriwastaw | May 26, 2025 6:18 PM
an image

एक दिवसीय शारदीय खरीफ महा अभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन पतरघट. एक दिवसीय शारदीय खरीफ महा अभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय सभागार में आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा राजेश कुमार सिन्हा, कृषि वैज्ञानिक नदीम अख्तर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव सहित अन्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर परियोजना निदेशक ने मौजूद किसानों को सरकारी स्तर पर चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि रसायनिक उर्वरक व अन्य केमिकल से खेतों का व्यापक नुकसान हो रहा है. उन्होंने डीएपी, यूरिया सहित अन्य खाद की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से किसानों को जैविक तरीके से खेती करने के गुर सिखाये. उन्होंने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत केला की खेती, आम की खेती, हरी सब्जियों की खेती, मखाना की खेती, ओल की खेती को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ावा दिए जाने के साथ-साथ धान, अरहर, मरूआ सहित मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के साथ अन्य बीज की खरीद करने पर सरकारी सब्सिडी का हरसंभव लाभ उठाये जाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों में अनेकों योजनाएं चला रही है. खासकर मोटे-मोटे अनाज जौ, बाजरा, मरूआ सहित विभिन्न प्रकार की उन्नत किस्म की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जो स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामचंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक निकेत राज, प्रीति प्रिया, कृषि समन्वयक अजय कुमार, संजीव कुमार सुमन, अर्चना यादव, विवेकानंद राय, किसान सलाहकार, शैलेंद्र कुमार, श्याम सुंदर कुमार, अलख कुमार, ईश्वरदेव पासवान, रामचंद्र कुमार, राजेश रंजन, राजेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, निशांत कुमार, किसान शशि कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version