टीम ब्लू ने टीम ग्रीन को 12 रनों से किया पराजित

टीम ब्लू ने टीम ग्रीन को 12 रनों से किया पराजित

By DEEPAK KUMAR | March 11, 2025 5:55 PM
an image

अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिला क्रिकेट टीम के गठन को लेकर हो रहा मैच का आयोजन सहरसा . बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिला क्रिकेट टीम के गठन को लेकर जिला क्रिकेट संघ द्वारा मंगलवार को सुपर लीग का अंतिम मैच टीम ब्लू एवं टीम ग्रीन के बीच खेला गया. टीम ब्लू के कप्तान प्रवेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर अविनाश के 56 रन 55 बॉल, प्रवेश के 35 रन 28 बाॅल, साफिन के 29 रन 19 बाॅल, मनीष के 26 रन 32 बॉल, आयुष के 22 रन 45 बॉल की सहायता से 214 रन बनाये. जिसके जवाब में टीम ग्रीन 35 ओवर खेलकर अरिजीत के 40 रन 49 बॉल, अजित के 32 रन 39 बॉल, दर्श के 24 रन 32 बॉल, शीतांशु के 18 रन 22 बॉल की सहायता से नौ विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी. टीम ब्लू ने टीम ग्रीन को 12 रनों से पराजित किया. टीम ग्रीन की ओर से शुभम ने पांच ओवर में 20 रन देकर दो विकेट, बबलू ने सात ओवर में 39 रन देकर दो विकेट, शितांशु, गुरुदेव, अरिजीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. जबकि टीम ब्लू की ओर से राहुल ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट, प्रवेश ने छह ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट, साफिन एवं अनिकेत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. मैच के अंपायर सुदर्शन कुमार एवं अंकित थे. मैच में जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, पूर्व जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम पूर्व सचिव बादल कुमार, नसीम आलम सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version