अधिकारियों की गैर मौजूदगी ने सदस्यों को किया नाराज

बैठक के दौरान सदस्यों ने प्रखंड के विकास से संबंधित मुद्दों को उठाया.

By Dipankar Shriwastaw | May 21, 2025 6:29 PM
an image

प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक रही काफी हंगामेदार सलखुआ प्रखंड बीस सूत्री सदस्यों की पहली बैठक मंगलवार को प्रखंड के सभागार में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सरकार द्वारा नामित अध्यक्ष भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल ने की. समिति की सचिव बीडीओ मधु कुमारी द्वारा आयोजित बीस सूत्री की बैठक में सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन, उपाध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया रणवीर यादव, प्रमुख सरिता संगम की उपस्थिति में हुई. कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति कम थी. जिसको लेकर सदस्यों ने असंतोष प्रकट करते हुए अगली बैठक से सभी विभाग के पदाधिकारी या प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा. बैठक के दौरान सदस्यों ने प्रखंड के विकास से संबंधित मुद्दों को उठाया. जिसके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, नल-जल, मनरेगा, पीएम आवास योजना, बिजली आपूर्ति, शिविरों में अधिकारियों की अनुपस्थिति समेत कई अहम मुद्दों पर सदस्यों ने अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया. सदस्यों ने खासकर पंचायतों में नल-जल योजना के ठप रहने, शुद्ध पेयजल की समस्या, मनरेगा जॉब कार्ड में गड़बड़ी, ई-श्रम व आयुष्मान कार्ड में नाम की त्रुटि, सीएचसी सलखुआ एवं कबीरा उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी, बिजली विभाग द्वारा शिकायतों की अनदेखी और हरिजन टोला में बासगीत पर्चा मिलने के बावजूद अनुपयुक्त जमीन दिए जाने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. बैठक में प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, सीओ पुष्पांजलि कुमारी, बीपीआरओ कैलाश पासवान, सीडीपीओ श्वेता प्रसाद, बीईओ सविता कुमारी, पशुपालन पदाधिकारी नवीन कुमार, कृषि पदाधिकारी केदार राय, सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पीएनबी शाखा प्रबंधक मुरारी कुमार सिंह, बीपीएम जीविका पवन कुमार, बिजली विभाग के जेई राजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, सदस्यों में रमन कुमार, रामचंद्र यादव, जैनेंद्र उर्फ वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश भगत, गुंजन देवी, विजेंद्र शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कई विभागों के अधिकारी के उपस्थित नही होने से उनके विभागों से जुड़े समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सकी. जिस पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version